माँ दुर्गा के विसर्जन के मौके पर शोभायात्रा में दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा: जामा मस्जिद परिसर में जुलूस पर बरसाए फूल, गले लगकर किया स्वागत

Patna Desk

औरंगाबाद,शहर के जामा मस्जिद के परिसर के पास दुर्गा के जयकारे मुस्लिम समुदाय के पैगाम इंसानियत शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान मुस्लिम समुदाय के द्वारा लगाए।

श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी मिठाइयां (शरबत) की सेवा की गई। ऐतिहासिक शहर औरंगाबाद में शनिवार को दर्शन पर निकले ।भगवान धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की गवाह शहर की जमा मस्जिद परिसर गवाह बनी। श्रद्धालुओं लोग का स्वागत में हिंदु, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया । ऐतिहासिक सोभा यात्रा पूरे औरंगाबाद होते हुए जमा मस्जिद के समीप पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया। श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश यहां भगवान दुर्गा पूजा में फलों का प्रसाद भेंट किया। पैगाम में ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष समाजसेवी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि ये काफी मुबारक दिन है। औरंगाबाद शहर अमन का शहर है यह सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं या आपसी भाईचारा का कार्यक्रम है। आपकी भाईचारे के बीच सल्लू खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हर साल दुर्गा पूजा का हिस्सा बनते आए हैं।

औरंगाबाद शहर सदियों से आपसी भाईचारे का संदेश देता आया है। यहां सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के धार्मिक समेत अन्य आयोजनों में एकसाथ शिरकत करते आ रहे हैं। वहीं दुर्गा मां की पूजा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया। इसी तरीके से आपसी भाईचारा बना रहे भद्र बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर वार्ड परिषद सिकंदर हयात ,राजेंद्र कुमार, भोलू खान, निजामुद्दीन खान,मुन्ना यादव,संजय गुप्ता समेत औरंगजेब खान मोहम्मद रईस मोहम्मद राशिद मोहम्मद इरफान वार्ड परिषद सुनील कुमार उर्फ छोटू चौधरी अनिल कुमार सिंह आशीष कुमार मोहम्मद परवेज अशोक स्वर्णकार पर वार्ड परिषद अशोक कुमार सिंह विपिन कुमार महादेव यादव संजय सोनी आदि सहित अन्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे शोभा यात्रा का सुरक्षा संभालने से पूरी तरीके से लगे रहे।

Share This Article