भागलपुर जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराए जाने को लेकर भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाली गयी, फ्लैग मार्च भागलपुर स्टेशन चौक से प्रारंभ हुआ जो तातारपुर चौक, परबत्ती चौक, साहेबगंज चौक, नाथनगर चौक, विश्वविद्यालय चौक, सराय चौक, नयाबाजार चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुँच कर संपन्न हुआ, इस दौरान अधिकारीयों ने शांति पूर्ण होली संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जाने का दावा करते हुए, आम लोगों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की गयी.