भागलपुर होली का शुरुर अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है,भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में लगातार घर घर जाकर पारंपरिक होली गाया जा रहा है,जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, हम आपको बता दें की अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोग होली के मौके पर घर घर जाकर होली गाते हैं, होली के दिन से गाने की शुरआत होती है जो अगले कई दिनों तक जारी होता है,आइये हम आपको दिखाते हैं कैसे ग्रामीण इलाकों में होली गायी जा रही है …