भागलपुर मे खूब जमा रंग पारंपरिक होली का, जानिए खबर

Patna Desk

भागलपुर होली का शुरुर अभी भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है,भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में लगातार घर घर जाकर पारंपरिक होली गाया जा रहा है,जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, हम आपको बता दें की अभी भी ग्रामीण इलाकों में लोग होली के मौके पर घर घर जाकर होली गाते हैं, होली के दिन से गाने की शुरआत होती है जो अगले कई दिनों तक जारी होता है,आइये हम आपको दिखाते हैं कैसे ग्रामीण इलाकों में होली गायी जा रही है …

Share This Article