ब्रेकिंग -पटना के निजी रेस्टोरेंट में बाथरूम विवाद को लेकर बदमाशों का उत्पात, पुलिस जांच में जुटी

Patna Desk

राजधानी पटना से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान में जुटी है। बता दें कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां कई वीवीआईपी मंत्री भी निवास करते हैं।मिली जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट में बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसी विवाद के दौरान एक युवक से बहस बढ़ गई और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया और बदमाशों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Share This Article