मुंगेर जिला अंतर्गत हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार 22 वर्षीय रजनीश सिंह पिता दिनेश सिंह गनेली का रहने बाला है। इस की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 22 वर्षीय ऋषि राज पिता मुकेश शर्मा, 20 वर्षीय अनुराग सुमन पिता सौरव सुमन दोनों संग्रामपुर प्रखण्ड के दथवाई गाउंव का रहने बाला है। जो गंभीर रूप से घायल हो गया है और दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा घर का इकलौता बेटा था। और मजदूरी करता था । आज जब वह तारापुर से बाइक के माध्यम से अपने घर हरपुर के गनैली के पास पहुंचा तो सामने से लहरिया कट मार स्टंट करते आ रहा एक बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया जिसमे रजनीश की मौत हो गई । वहीं हादसा के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।