भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र के खुटाहा पुल के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से सुल्तानगंज निवासी संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कहलगांव एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।घटना को लेकर संजय के पड़ोसी कपिल ने बताया कि संजय रोजाना की तरह अपनी बाइक से कहलगांव से अलीगंज स्थित अपने किराए के मकान लौट रहे थे।
इसी दौरान नाथनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।संजय अलीगंज के शैलवाग में अपने परिवार के साथ रहते थे। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हाईवा और चालक की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।