बिहार में IAS अफसरों की बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग, संजीव हंस पर भी नीतीश सरकार की मेहरबानी

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री खुद सीएम नीतीश कुमार हैं। ऐसे में साल के आखिरी दिन से पहले इसे बड़ा प्रशासनिक फेर बदल माना जा रहा है। हालांकि इसी कड़ी में सरकार ने आईएएस संजीव हंस पर मेहरबानी दिखाई है। इनके ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी थी ऊपर से एक महिला ने इन पर गैंगरेप का आरोप भी लगाया था।

जानिए किन-किन अधिकारियों की हुई ट्रांसफर पोस्टिंग

आईएएस संजीव हंस बनाए गए राजस्व पर्षद के अपर सदस्य

एन विजयलक्ष्मी बनी बिहार राज्य योजना पर्षद की सचिव

शीर्षत कपिल अशोक को पशु एवं मत्स्य के सचिव का मिला प्रभार

के सेंथिल कुमार बने गन्ना उद्योग के प्रधान सचिव

पंकज कुमार बने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव

नर्मदेश्वर लाल बने कृषि विभाग के प्रधान सचिव

इनके अलावा इन IAS अफसरों की भी नई पोस्टिंग

विनय कुमार बने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव

प्रेम सिंह मीणा मुंगेर के बने कमिश्नर

मनीष कुमार बने सारण के कमिश्नर

गिरिवर दयाल सिंह बने तिरहुत के कमिश्नर

अवनीश कुमार सिंह बने भागलपुर कमिश्नर

महेंद्र कुमार को खेल विभाग के विशेष सचिव का मिला प्रभार

नीलेश देवरे पर्यटन बनाए गए पर्यटन विभाग के विशेष सचिव

अमित कुमार पांडेय को बीएमएसआईसीएल के एमडी का अतिरिक्त प्रभार मिला

आरिफ अहसन को खेल विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

Share This Article