पटना के सबसे बड़े दवा बाजार जीएम रोड में शराब की अवैध बिक्री का खुलासा हुआ है। पिरबोहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।
कार्रवाई अपर थानाध्यक्ष जावेद अहमद खान के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में छुपाकर रखी गई अवैध शराब की खेप बरामद हुई है। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।फिलहाल, जब्त शराब को कब्जे में लेकर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।