NEWSPR डेस्क। बिहार एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सोना लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो सोने के हार समेत कई सोने की चेन बरामद की गई हैं।
एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने पिछले महीने मुंबई के एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और मुजफ्फरपुर में छिपकर रह रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि लूट से जुड़े अन्य मामलों और गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।