भागलपुर में सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटी की शादी से पहले घर में छाया मातम

Patna Desk

भागलपुर,बेटी के शादी का कार्ड (निमंत्रण) देने बहन के घर आए पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसका शव का पोस्टमार्टम रविवार को भागलपुर में करवाया गया। दरअसल, शनिवार के रात करीब 11:00 बजे मृतक अपने बहन शीला देवी के घर साइकिल से बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए घर गया हुआ था। निमंत्रण देकर जब वापस घर लौट रहे तब अज्ञात वाहन से उसे रौंद दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी.

मरने वाले की पहचान परशुराम मंडल के पुत्र दिनेश मंडल(56) के रूप में की गई है। मृतक को दो पुत्री है। छोटी पुत्री का शादी 12 मार्च को होना है। जिसको लेकर अपनी बहन शीला देवी को निमंत्रण के लिए आया हुआ था तभी भागलपुर- जगदीशपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है .

बेटी के शादी से पहले पिता की मौत परिजनों का रो-रो बुरहाल – 12 मार्च को जिस घर में डोली सजाने की तैयारी चल रही थी, अब इस घर में अर्थी सजने को तैयारी चल रहा है। पिता के मौत के बाद बेटी बार-बार अचेत हो रही है। पूरा परिवार गम के माहौल में डूबा हुआ है। इधर पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है वही, घटना के बाद से परिजनों का आंसू नहीं थम रहे हैं नो एंट्री में मिल जाता है ट्रैकों को एंट्री होती है इसीलिए हादसा -पिछले एक महीने में भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग में तीन लोगों ने अपनी जान का गंवाई। इसका कारण भागलपुर- जगदीशपुर मुख्य मार्ग को वनवे किया गया है। लेकिन नो एंट्री में बायपास पुलिस ट्रैकों को एंट्री देता है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होता है और ऐसे में लोगों की जान जाती है।

Share This Article