NEWSPR डेस्क। भोजपुर के पुराना बिंदगांवा के दियारा इलाके में पुलिस बालू के अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी करने गयी थी, मगर इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के गाड़ियों पर हमला बोल दिया।
घटना के सन्दर्भ में बताया गया कि बिंदगांवा के दियारा इलाके में पुलिस बालू का अवैध खनन रोकने के लिए बड़हरा, कोइलवर, चांदी, सिन्हा, मुफस्सिल थाने की पुलिस गाड़ियों के साथ डीएसपी व खनन विभाग की गाड़ियों पर हमला बोल दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए है। बालू का अवैध खनन रोकने के लिए टीम बनाकर छापेमारी करने गयी थी, पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया।
हालांकि, पुलिस द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। आपको बता दें कि, इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सोन नदी के घाट पर पुलिस पर पहले भी हमले हो चुके है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले में जुटी हुई है।