NEWSPR डेस्क। पटना पीरबहोर थाना प्रभारी ने फ़िल्मी अंदाज में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सबसे पहले मखनियां कुआं से राकेश को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। उस दाैरान उसके मोबाइल पर लगातार शुभम का फोन आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने राकेश को शुभम से बात करने को कहा. जिसके बाद राकेश ने शुभम को एक बोतल शराब लाने को कहा. जैसे ही शुभम एक बोतल शराब लेकर मखनियां कुंआ के मेडिकाना के पास आया. बिना देर किये पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं लंगरटोली का गोपाल जो दवा दुकान में काम करते हैं, और गोपालपुर का नंदन ज्वेलरी और नंदन कहीं से शराब पीकर गोपाल के पास पहुंचा। दोनों मिले तो फिर शराब पीने की इच्छा जगी। इसके बाद दोनों ने होम डिलिवरी करने वाले मछुआटोली के शुभम को फोन किया। उसने एक बोतल शराब देने के लिए दोनों को मखनिया कुआँ बुलाया। दोनों जैसे ही शुभम के पास पहुंचे पीछे से पुलिस धमक गई और गिरफ्तार हो गया।
शुभम पहले से पुलिस की गिरफ्त में था। शुभम के साथ-साथ आलमगंज पुलिस चौकी का राकेश भी तब तक गिरफ्तार हो चुका था। इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन बोतल महंगी विदेशी शराब, 8,800 रुपए, एक बाइक और चार मोबाइल बरामद किया। वहीं पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि पहले वे दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पैसे की दिक्कत रहने लगी तब से शराब के धंधे में आ गया।