मुंगेर मे नगर निगम द्वारा शहर की मुख्य सड़क पर एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तक सड़क के बीच डिवाइडर लगा दिया गया है। डिवाइडर लग जाने के साथ ही मुख्य बाजार की सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है।
अब मुख्य सड़क पर वेंडर ठेला पर फल व सब्जी की बिक्री नहीं कर पाएंगे। मुख्य बाजार की सड़क पर ठेला के कारण जाम नहीं लगे इसको लेकर नगर निगम द्वारा प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जो भी ठेला सड़क पर लगे दिखेंगे उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। फुटपाथी दुकानदार और वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन में प्रबंध करते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने का आग्रह किया जाएगा। डिवाइडर लग जाने के कारण मुख्य बाजार की सड़क कम चौड़ी दिखने लगी है। लेकिन शहरवासियों को इसका फायदा भी मिलेगा। अब एक नंबर ट्रैफिक से मुर्गियाचक तक वन वे ट्रैफिक हो जाएगा, जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। जबकि फुटपाथ का उपयोग लोग पैदल चलने के लिए करेंगे। नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि बाजार की मुख्य सड़क को नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया गया है। डिवाइडर लग जाने से ट्रैफिक वन वे होगा और शहरवासियों को बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।