पटना में अपराधियों ने अस्पताल के चेम्बर में घुसकर अस्पताल संचालिका को मारी 6 गोली

Patna Desk

पटना में अपराधियों ने अस्पताल के चेम्बर में घुस कर अस्पताल संचालिका को 6 गोली मारी है। जिसके बाद घायल महिला को एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोर की बताई जा रही है। जहां एशिया अस्पताल के चेम्बर में बैठी संचालिका शुरभी राज 33 वर्ष को 5 से 6 की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने एक के बाद एक 6 गोली मारकर फरार हो गया है।बताया जा रहा है कि महिला सुरभि राज करीब साढ़े चार बजे की है जब अस्पताल संचालिका अपने आवास से अपने अस्पताल एशिया हॉस्पिटल पहुँची थी और अपने चेम्बर में जाकर बैठ गई।

तभी मरीज के परिजन बनकर आये 5 से 6 की संख्या में अपराधी पहले महिला संचालिका से बात करते है और फिर पिस्टल निकाल कर 6 गोली मारकर बाइक से फरार हो जाते है।वही अस्पताल में रहे सभी कर्मी घायल महिला को पटना एम्स ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाते है जहाँ इलाज के दौरान महिला संचालिका की मौत हो जाती है।वही मौके पर अगमकुआं थाना, एफएसएल की टीम सहित डॉग स्क्वायड पहुँचती है और जांच में जुट जाती है। वही इस घटना की सारी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल गोली क्यो मारी गई है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article