भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के नौवा होली महेगाराम निवासी अफसम अंसारी के साथ एक कथित फाइनेंसर ने लोन पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर 49,500 रुपये की ठगी कर ली आरोपी युवक खुद को टाटा कंपनी का फाइनेंस एजेंट बताकर अफसम की दुकान पर पहुंचा और लोन का झांसा देकर दो ब्लैंक चेक अपने साथ ले गया पीड़ित अफसम अंसारी ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम प्रदीप कुमार बताया, दुकान पर आया उसने खुद को टाटा कंपनी का फाइनेंसर बताया और कहा कि वह पूर्णिया से आया है आरोपी ने दावा किया कि अफसम का 7 लाख का लोन पास हो सकता है, लेकिन इसके लिए खाते में कम से कम 50 हजार की राशि होनी चाहिए प्रदीप कुमार ने अफसम से दो ब्लैंक चेक मांगे और विश्वास में लेकर उन पर हस्ताक्षर करवा लिए।
चेक नंबर 381620 और 381621 आरोपी ने अपने पास रख लिया अफसम को भरोसा था कि उसका लोन पास होगा लेकिन इसके बाद आरोपी युवक वहां से चला गया अफसम के अनुसार, दोपहर 10:58 बजे, उनके मोबाइल पर पंजाब नेशनल बैंक, सुंदरपुर पीरपैंती से एक मैसेज आया कि उनके खाते से 49 हजार 5 सो की निकासी की गई है यह निकासी चेक नंबर 381620 के माध्यम से की गई थी, जबकि अफसम ने उस चेक पर कोई अधिकृत हस्ताक्षर नहीं किए थे पीड़ित का आरोप है कि उक्त राशि फर्जी हस्ताक्षर द्वारा निकाली गई है उन्होंने थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी पीरपैंती थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और जांच की जा रही है बैंक से भी लेन-देन का विवरण मंगवाया गया है आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.