24 अप्रैल से पहले भारत-नेपाल सीमा होगा सील, सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारी…

Patna Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पीएम मोदी के आगमन से ठीक 24 घंटे पहले नेपाल सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा।इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बल सीमा क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगे। रात्रि में निगरानी को और पुख्ता बनाने के लिए नाइट विजन डिवाइसेज का भी उपयोग किया जाएगा।पीएम मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल (SSB) के 48वें बटालियन मुख्यालय में भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मधुबनी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और नेपाल के सिरहा जिले के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर (CDO) विश्व प्रकाश आरिया ने की।

इस बैठक में नेपाल के चार जिलों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई।सीमा पर आवाजाही को लेकर सख्ती बरती जा रही है। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और दोनों देशों के अधिकारियों के बीच सुरक्षा समन्वय को मजबूत किया गया है।इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि सीमाई इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान तेज किए जाएंगे ताकि मादक पदार्थों, विशेषकर कोरेक्स व अन्य नशीली दवाओं की तस्करी और मानव तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को सफल बनाने के लिए एनडीए के घटक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू नेता संजय झा, अशोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी दौरे को लेकर सक्रिय हैं और लगातार बैठकें कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे पर मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। चुनावी साल में हो रहे इस कार्यक्रम से बिहार की जनता को विकास की दिशा में कई नई घोषणाओं की उम्मीद है।

Share This Article