52 साल का संघर्ष:- भारत की महिला टीम रची इतिहास, जीता वर्ल्ड कप, PM मोदी से लेकर CM नीतीश नें दी बधाई

Rajan Singh

NEWS PR DESK- कहते हैं जब हौसले बुलंद होते हैं तो मंजिल को पाना आसान हो जाता है भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया हैं महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया।

52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार खिताब जीती है इस टीम ने मेहनत जज्बे और विश्वास से वह मुकाम छू लिया है जिसका सपना करोड़ भारतीयों ने देखा था मंधना की चमक से लेकर रेणुका की रफ्तार तक हर खिलाड़ी की अपनी एक कहानी है जो संघर्ष हिम्मत और उम्मीद से बनाई गई है उन 11 खिलाड़ियों को पूरा भारत आज सलाम कर रही है।

आपको बता दे की महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाली स्मृति मंधाना बचपन से ही लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी पिता और भाई दोनों क्लब क्रिकेटर थे उनके बल्ले की टाइमिंग और शॉर्ट सिलेक्शन ने उन्हें भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया।

यहां तक की मंधाना ने कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है और आज वह महिला क्रिकेट की ग्लोबल आइकन बन गई है इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।

Share This Article