राजधानी पटना का गंगा पथ क्षेत्र जल्द ही भारतीय वायुसेना के शानदार हवाई करतबों से गूंज उठेगा। 22 और 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में वायुसेना की मशहूर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन को सरकारी समारोह का दर्जा दिया गया है और इसकी तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।छात्र-छात्राओं को इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनाने के लिए 22 अप्रैल को शहर के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। उस दिन शो का रिहर्सल होगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
यह आयोजन वीर कुंवर सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिसकी पहल सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की स्वीकृति के बाद इसे अंतिम रूप मिला और राज्य सरकार ने भी इसे सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।21 से 23 अप्रैल तक पूरे क्षेत्र में एयरस्पेस भारतीय वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा। सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं और पक्षियों के कारण किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पास के फूड स्टॉल्स पर अस्थायी रोक लगाई जा रही है।मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की गई है। पटना समेत आसपास के जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें मंच व्यवस्था, प्रचार, चिकित्सा सेवाएं, यातायात और वायुसेना कर्मियों की व्यवस्था शामिल हैं।यह एयर शो न केवल देश की सैन्य शक्ति को करीब से देखने का अवसर देगा, बल्कि युवाओं के मन में देशभक्ति और गर्व की भावना भी जागृत करेगा।