पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।इस पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान देते हुए कहा कि भारत का लक्ष्य आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है, न कि किसी निर्दोष नागरिक को नुकसान पहुंचाना।इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिल्कुल सही बात कही है। जो घटना पहलगाम में घटी, उसमें देशभर से आए पर्यटकों को, महिलाओं और बच्चों तक को निशाना बनाया गया। यह आतंक की पराकाष्ठा थी।”ललन सिंह ने बताया कि एक महिला को जानबूझकर छोड़ते हुए कहा गया कि, “यह बात मोदी तक पहुंचा देना।” उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे देश का मन आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो गया है।”हमारी सेना ने जिस तरह से जवाबी कार्रवाई की है, वह सराहनीय है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई पर हम सभी को गर्व है। देश की रक्षा के लिए हमारी सेना जिस निष्ठा और साहस के साथ खड़ी है, वह हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है,।