कैमूर, भगवानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता श्रेया कुमारी के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर प्रखंड के भगवानपुर व टोड़ी पंचायत के आमजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना तथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना शामिल है। प्रखंड कार्यालय के क्लर्क संजय कुमार ने बताया कि यह शिविर कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में हीं 20 मार्च से शुरू है, जो कि आगामी 28 मार्च तक चलेगा।
इसके अंतर्गत 21 मार्च को पहड़ियां व पढ़ौती पंचायत, 24 मार्च को रामगढ़ पंचायत, 25 मार्च को सरैयां पंचायत, 26 मार्च को जैतपुर कला पंचायत, 27 मार्च को मोकरम पंचायत व 28 मार्च को कशेर पंचायत के आमजनों को उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यदि किसी भी पंचायत के लाभुकों का संबंधित योजनाएं बंद हो गई हैं, या फिर उन्हें नया शुरू करवाना है, तो उपरोक्त समय सीमा के भीतर लाभुक आवेदन करके इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामकेश्वर सिंह, संबंधित पंचायत के विकास मित्र, कार्यपालक सहायक व पंचायत सचिव के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा कोषांग की डाटा इंट्री ऑपरेटर समेत कई अन्य संबंधित कर्मियों व लाभुकों ने हिस्सा लिया।