इंस्टाग्राम वाली प्यार ने दिया धोखा, बिहार की लड़की अपने प्रेमी से मिलने पहुंची उत्तराखंड, फिर हो गया बड़ा कांड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आजकल सोशल मीडिया पर युवा वर्गों के लोग काफी एक्टिव रहते है. आजकल लोग फेसबुक ही नहीं बल्कि ट्वीटर और इंस्टाग्राम के साथ-साथ स्नैपचेट का काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया दो दिलों को एक करने का जरिया बनाता जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसी कई घटनाएंभी सामने आयी है जिसमें सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके युवा बहका हुआ कदम उठा लेते हैं. वहीं एक मामला बिहार के मुंगेर जिले में इंस्टाग्राम के जरिये प्यार हो गया. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम वाली प्यार ने एक लड़के को हवालात तक पहुंचा दिया.

जबकि लड़की को घर से भागने पर मजबूर कर दिया था. बता दें कि मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के परिया गांव की एक लड़की उत्तराखंड के एक लड़के से इंस्टाग्राम पर जुड़ी हुई थी. दोनों में रोजाना चैटिंग यानी बात होती थी और फिर नजदीकियां बढ़ती चली गयी. फिर दोनों ने एक दूसरे से नंबर का अदान प्रदान भी किया. खास बात तो यह है कि इसी बीच करीबी बढ़ती गयी और दोनों एक दूसरे से प्रेम करना लगें. लेकिन ये प्रेम इतना मजबूत नहीं था जिसे पवित्र प्रेम का नाम दिया जा सके. हालांकि इस कहानी का अंत विवाह के मंडप पर नहीं बल्कि जेल की सलाखों के पीछे होना लिखा हुआ था.

जब प्यार परवान उपर चढ़ा तो लड़की अपनी एक सहेली के साथ बीते 24 मई को उत्तराखंड चली गई. लेकिन लड़की की सहेली ने उसका साथ आगे नहीं दिया और वापस अपने घर लौट आई. जबकि दोनों प्रेमी-प्रेमिका उत्तराखंड में ही रहने लगे थे. धीरे-धीरे समय बीतता चला गया और फिर प्रेमी ने लड़की को साथ रखने से इंकार कर दिया. हालांकि लड़की काफी जिद करती रही और फिर एकदिन प्रेमी लड़की को लेकर मुंगेर स्थित उसके गांव परिया पहुंचा.

लड़का जैसे ही प्रेमिका को लेकर उसके गांव पहुंचा, इसकी भनक बरियारपुर पुलिस को लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने लड़का और लड़की, दोनों को अपने हिरासत में ले लिया. लड़की के भागने की रिपोर्ट थाने में 27 मई को दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी करण कुमार को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है. वहीं लड़की को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है.

Share This Article