गंगाजल को सुल्तानगंज भागलपुर, से लिफ्ट कर बांका जिला के बडुआ नदी ,हनुमाना डैम एवं चंदन डैम में संचालित करने के लिए विधायक ने विभाग को दिए निर्देश विभाग के द्वारा गंगाजल को सुल्तानगंज भागलपुर से लिफ्ट कर बांका जिला के बडुआ नदी ,हनुमाना डैम एवं चंदन डैम में छानबीन कर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश.
भागलपुर सुल्तानगंज के स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने विधानसभा में आवाज उठाते हुए एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विभाग के बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त, सचिव मनोज कुमार एवं अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग बिहार पटना को लिखित आवेदन देकर कहा है कि गंगाजल को सुल्तानगंज भागलपुर से लिफ्ट कर बांका जिला के बडुआ नदी ,हनुमाना डैम एवं चंदन डैम में संचालित कर आवश्यकता पड़ने पर तारापुर सुल्तानगंज अमरपुर एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि को सिंचाई करने एवं पेयजल के लिए आपूर्ति करने के बारे में कहा है जिसमें बिहार सरकार के मुख्यमंत्री एवं विभाग के द्वारा निर्देश जारी कर बडुआ नदी, हनुमाना डैम,चांदनी डैम का छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश जारी किया गया है.
विभाग के द्वारा कार्यवाही होने से लाखों किसानों को फायदा होगा.इसके हजारों किसानों ने विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल को इस तरह की कार्य करने पर धन्यवाद दिए हैं.