NEWSPR DESK- पटना की नौबतपुर पुलिस 28 दिन बाद भी पटना के अपहृत कारोबारी भाइयों को खोजने में विफल रही है।पुलिस सिर्फ अंधेरे में तीर चला रही है। ऐसे में अब परिजनों का विश्वास पुलिस से उठते जा रहा है।इसी बीच अब नौबतपुर में एक लड़की पर कब्जा करने को लेकर इलाके में खूब फायरिंग हुई है।
ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार की रात शहर रामपुर गांव में एक लड़की को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। अचानक गोलीबारी से गांव में सन्नाटा पसर गया। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़की पर वर्चस्व जमाने को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई। इस संबंध में पीड़िता ने बड़ी टंगरैला गांव के दो लोगों के खिलाफ नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही, नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों के दो गुटों में आपसी वर्चस्व कायम करने को लेकर गोली चली है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को तफ्तीश कर रही है।