IT का बड़ा छापा, कपड़ा व्यवसायी के घर मिली अकूत संपत्ति

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार के रक्सौल में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। आयकर की टीम ने शहर के सब्जी बाजार में स्थित कपड़ा व्यवसायी रामाशंकर प्रसाद के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के लिए टीम सुबह आठ बजे ही पहुंच गयी थी। इस छापेमारी में रामाशंकर प्रसाद के आवास से लगभग 50 दस्तावेज मिले हैं और भारी मात्रा में नकदी भी मिली है, जिसमें इंडियन और नेपाली करेंसी शामिल है।

वहीं, कपड़ा व्यवसाय के साथ-साथ रामाशंकर प्रसाद के इंडियन-नेपाली रुपये के एक्सचेंज के व्यवसाय से भी जुड़े होने की खबर है। इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में जमीन के कई दस्तावेज और महादा के पेपर मिले हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रमाशंकर पहले भारत नेपाल के बीच कैरियर का काम करता था। रामाशंकर प्रसाद को तीन लड़की तथा एक लड़का हैं। आयकर की टीम रामाशंकर प्रसाद व उसके भाई चंदेश्वर प्रसाद को पूछताछ के लिए तलाश रही है, जो फरार है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, इनकम टैक्स की टीम ने शाम में रुपये गिनने वाली मशीन को मंगाया। रामाशंकर प्रसाद का रक्सौल बाजार में कई मकान है. इनकम टैक्स की टीम ने ऐसे चार मकानों की तस्वीर ली है। लोगों का कहना है कि लगभग एक दशक पूर्व रामाशंकर प्रसाद अपने गांव से रक्सौल आये थे। आधिकारिक रूप से छापेमारी के संबंध में किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।

रक्सौल पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है। छापेमारी के बाद रक्सौल शहर में अफरा तफरी का माहौल कायम है। स्थानीय लोगों की माने तो रामाशंकर प्रसाद के नाम रक्सौल में 32 प्लाट और दर्जन भर से ज्यादा मकान है,इसके अलावा बाजार में कई बेनामी संपत्ति भी है, जो इनके कब्जे में बताया जा रहा है। बताया गया कि इसको लेकर किसी ने शिकायत की थी, जिसके बाद टीम यहां पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है।

 

Share This Article