आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भागलपुर में की पहली बैठक

Patna Desk

भागलपुर,जनता दल यूनाइटेड भागलपुर इकाई को मजबूत करने के लिए भागलपुर जनता दल यूनाइटेड कार्यालय जीरो माइल में आज विधान परिषद सत्तारुद् दल के उप नेता जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक ललन सर्राफ के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक भागलपुर में चुनावी मुद्दे को लेकर पहली थी भागलपुर पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष ललन सर्राफ ने कहा कि इतने जांबाज कार्यकर्ता जिस दल में होंगे वहां विपक्ष को सीट ढूंढना पड़ जाएगा,आपने सुना होगा व्हील डिटर्जेंट का प्रचार, दाग ढूंढते रह जाओगे ऐसी ही कुछ पार्टी में चेहरे देखने को मिलेंगे जो निष्पक्ष और बेदाग होगा, इस बार के चुनाव में जो भी होगा ऐतिहासिक होगा, उन्होंने कहा जनता दल यूनाइटेड के पांचो घटक दल का नारा है “2025 में फिर से नीतीश, 2025 में 225” जो यहां के जांबाज कार्यकर्ता सफल बनाएंगे, जिसके लिए अभी से रणनीति शुरू हो गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर के जांबाज कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा का चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है, पाँचों दल के लोग दिल्ली से निर्देश लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर एक बड़ी मीटिंग कर चुके हैं पांचो दल के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक हो चुकी है, हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है हर विधानसभा की सीट पांचो दल मिलकर तय करेगा पांचो सीट आफ कैंडिडेट ऐसा चुना जाएगा की फिर मेरी बात याद रखेगा “व्हील डिटर्जेंट वाला वाली बात- दाग ढूंढते रह जाओगे”


उनहोने कहा इस बार जो कुछ भी हो रहा है वह ऐतिहासिक हो रहा है, कोरोना काल में कार्यकर्ता कुछ स्थिर पड़ गए थे पर अब जोसो खरोश के साथ नितीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं आगे आगे देखिए होता है क्या?

Share This Article