जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते पर छाई तलाक की खबरें, बेटी तारा संग वीडियो से फैंस को मिली राहत

Jyoti Sinha

टीवी इंडस्ट्री का चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते कुछ हफ्तों से दोनों के तलाक की खबरें लगातार चर्चा में हैं, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित थे। इसी बीच जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा के साथ एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया।

वीडियो में जय अपनी बेटी तारा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। छोटी तारा “There’s squirrels in my pants” गाने पर डांस कर रही है, जबकि जय गाने की लाइनों पर लिप-सिंक करते हुए खूब एंजॉय कर रहे हैं। पिता-बेटी की यह प्यारी जोड़ी देख फैंस भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

जय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा — “जब पापा अकेले बच्चे के साथ हों, तो ऐसी शरारतें तो होनी ही हैं।” इस वीडियो पर माही विज ने तुरंत कमेंट किया — “तारा सबसे प्यारी है,” जिस पर जय ने रिप्लाई किया — “True.” दोनों के बीच यह छोटी-सी बातचीत देखकर फैंस को भी थोड़ी राहत मिली है।

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और माही ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा फैसला पहले ही ले लिया था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों ने जुलाई-अगस्त 2025 के बीच तलाक के कागजात साइन कर लिए थे। सूत्रों के अनुसार, “दोनों ने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन मतभेद दूर नहीं हो सके।”

जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी। उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था। इससे पहले कपल ने 2017 में दो बच्चों — राजवीर और खुशी — को गोद लिया था। आखिरी बार दोनों को अगस्त 2025 में तारा के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान साथ देखा गया था।

फिलहाल जय और माही दोनों अपनी-अपनी जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन तारा संग जय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे “दिल छू लेने वाला मोमेंट” बता रहे हैं।

Share This Article