NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के रामबाग चौरी मोहल्ले के विद्यापति नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह के घर पर रविवार की रात कई राउंड फायरिंग की गई। बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने पिस्टल से चार राउंड फायरिंग की।
उनके कमरे की खिड़की में गोली लगी है। लोग जुटते तब तक अपराधी विद्यापति नगर से नहर की ओर जाने वाले रास्ते से बीएमपी-6 की तरफ फरार हो गए. बता दें की पप्पू सिंह जदयू नेता है और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय भी जुड़े हैं.
पप्पू सिंह की सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी से सुराग ढूंढा जा रहा है.