जदयू प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सचिव को मारी गोली, पहले से घात लगाकर अपराधियों ने किया हमला, 3 महीने पहले भी हुआ था हमला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में अपराधियों का बोल बाला है. इस लॉक डाउन में भी अपराधी बाज नहीं आ रहे है. आए दिन अपराधी तांडव कर रहें है और पुलिस अपराधी के पकड़ने के बजाए मास्क चेकिंग में लगे रहते है. इसी कड़ी में दिन दहाड़े पटना के दानापुर में अपराधियों ने जेडीयू नेता को गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं।

दानापुर में हुए इस हमले में घायल नेता मोहम्मद अरशद को सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद अरशद दानापुर कोर्ट में वकील भी है और जेडीयू के मुस्लिम प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं।

बताया जाता है कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे। गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया। घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है।

Share This Article