एनडीए में सीट शेयरिंग पर जीतनराम मांझी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

Patna Desk

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुलाकात की। इस बैठक के बाद मांझी ने एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में एनडीए के नेता आपस में बैठक करेंगे और सीट बंटवारे पर चर्चा होगी।मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी ने सीटों की संख्या को लेकर कोई विशेष मांग नहीं रखी है और न ही अभी कोई आंकड़ा तय किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। जब नेतृत्व के सवाल पर उनसे पूछा गया तो मांझी ने स्पष्ट कहा कि कोई भ्रम नहीं है, और एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा।

उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा और फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।बीस सूत्रीय कार्यक्रम में नजरअंदाज किए जाने पर मांझी ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय समिति के गठन के समय उनके दल से बातचीत नहीं की गई थी। हालांकि, भाजपा नेताओं संजय जायसवाल और दिलीप जायसवाल ने इस गलती को स्वीकार किया है। मांझी ने बताया कि उनके दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में अनुशंसा कर दी है और जिन स्थानों पर गड़बड़ी हुई है, वहां कुछ नए नाम जोड़े जाएंगे।तेजस्वी यादव द्वारा ताड़ी को शराबबंदी के दायरे से बाहर रखने के बयान पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले से ही इसे मुक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून पूरी तरह खराब नहीं है। मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस बात के लिए सराहना की कि अब जो थोड़ा शराब पीते हैं, उन्हें केवल जुर्माना लगाकर छोड़ा जाता है। हालांकि, उन्होंने अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार जुर्माना न देने पर लोगों को जेल भेज दिया जाता है, जिस पर नीतीश कुमार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

Share This Article