बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है। 19 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले वीकेंड पर ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
ओपनिंग से ही दमदार कमाई
- ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
- दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 20 करोड़ तक पहुंच गया, यानी लगभग 60% की उछाल।
- तीसरे दिन सुबह तक फिल्म 21 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।
सिर्फ तीन दिनों में ही जॉली एलएलबी 3 का घरेलू कलेक्शन 53.50 करोड़ रुपये हो गया है।
वीकेंड पर टूटे कई रिकॉर्ड
फिल्म ने अरशद वारसी की 2013 में आई जॉली एलएलबी की पूरी लाइफटाइम कमाई (₹32.43 करोड़) को शुरुआती दिनों में ही पीछे छोड़ दिया।
इसके साथ ही, वीकेंड पर फिल्म ने 2025 की टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली है। केसरी चैप्टर 2, बागी 4 और जाट जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए यह फिल्म 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
अरशद वारसी की करियर ग्रॉसिंग फिल्मों की बात करें तो जॉली एलएलबी 3 ने डबल धमाल, धमाल, पागलपंती, इश्किया, डेढ़ इश्किया जैसी कई फिल्मों की कमाई को मात दे दी है।
बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी और अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव तथा सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है।
रिलीज के सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए थे और अब तीसरे दिन के घरेलू आंकड़ों के बाद कुल कलेक्शन में और बढ़ोतरी देखने को मिली है।