एक स्कूटी चोरी करने वाले एक वाहन चोर को कदमकुआं थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

राजधानी पटना में गाड़ी चोरी का मामला लगातार सामने आता है। इसी दरम्यान एक स्कूटी चोरी करने वाले एक वाहन चोर को कदम कुआं थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपने डिक्की में फर्जी नंबर प्लेट रखी हुई थी।

पुलिस का कहना है कि इस चोर से जुड़े उन सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा जा रही है। वही कदमकुआँ थाना अध्यक्ष ने बताया की एक युवक स्कूटी चोरी करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक के पास से दो फर्जी नंबर प्लेट, चार एटीएम कार्ड, चोरी की गई स्कूटी और एक मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अश्वनी कुमार जो की खेमनी चक रहने वाला है। वह भिखना पहाड़ी के पास लगे एक स्कूटी को चोरी कर रहा था तभी कदम कुआं थाने की पुलिस पहुँच जाती है और चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लेती है।

Share This Article