भागलपुर,नौ दिवसीय श्री श्री 108 शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ का आयोजन कुतुबगंज काली मंदिर में किया जा रहा है। इस महारुद्र यज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया।
जिसमें लगभग 1100 महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर शहर भ्रमण की ।इस कलश शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आ रहे थे। इस शक्ति महारूद्र यज्ञ में बनारस से आए कथावाचक के द्वारा कथा सुनाया जाएगा ।आज के इस कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व वार्ड 51 के पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी महारूद्र यज्ञ के सचिव पप्पू तांती, रघुनंदन प्रेमी कर रहे थे।