NEWSPR डेस्क। कंस के क्रूरता के किस्से तो हम सब जानते हैं। वह किस तरह से अपने नवजात भांजे-भांजियों को कभी पत्थर पर पटककर तो कभी तलवार से काटकर उसकी हत्या कर देता था। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसी ही क्रूरता की कहानी सामने आई है। यहां एक शख्स ने महज 7 माह के बच्चे की तलवार से काटकर हत्या कर दी। शहर के कटही पुल पर बुधवार की रात करीब 10 बजे सब्जी विक्रेता राजा पटेल उर्फ छोटू और उसके दुधमुंहे सात माह का बेटे माहिर कुमार पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। इसमें छोटू और गोद में दुधमुंहा माहिर गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने माहिर को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। रात होने के कारण हमलावर किधर भागे, इसकी जानकारी छोटू को नहीं हो सकी। काजी मोहम्मदपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानेदार सतेंद्र कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। घटना के बाद कटही पुल के पास अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस FIR की कवायद में जुटी है। छोटू ने बताया कि माहिर की तबीयत खराब थी। डॉक्टर से दिखाने के लिए पत्नी के साथ वह अस्पताल जा रहा था। जैसे ही कटही पुल के ऊपर पहुंचा। पहले से घात लगाकर बैठे पांच-छह लोगों ने हमला बोल दिया। जब तक छोटू व उसकी पत्नी संभलती, तबतक हमलावरों ने छोटू पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार उसके सिर से होते हुए माहिर के सिर पर जा लगा। दोनों शोर मचाने लगे। स्थानीय लोग भी पहुंचे। बच्चे को लेकर सदर अस्पताल गये, जहां इलाज के दौरान माहिर ने दम तोड़ दिया।
कटहीपुल मंडी की महिलाओं का आरोप है कि ट्रेन खुलने से पहले करीब पांच मिनट तक हमलावर युवक खून सनी तलवार लेकर टहलता रहा। लेकिन किसी ने उसे नहीं पकड़ा। जीआरपी ने भी खून से सनी तलवार पर ध्यान नहीं दिया। घटना की सूचना मिलते ही छोटू के रिश्तेदार भी पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गयी। देर रात तक बच्चे के शव के साथ सभी काजी मोहम्मदपुर थाने पर डटे हुए थे। वहीं माहिर की मां बदहवास हो गयी। कभी बच्चे को निहार रही, तो कभी उसे चूम रही थी। वहां मौजूद अन्य महिलाएं उसे सांत्वना देकर शांत करने में जुटी थीं। थानेदार सतेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक छानबीन में पुरानी अदावत सामने आयी है। प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सात माह के बच्चे माहिर कुमार की तलवार से काटकर हत्या करने से सब्जी मंडी के कारोबारियों में आक्रोश है। कारोबारियों का कहना है कि अगर हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वह आंदोलन करेंगे।