NEWSPR DESK- कटिहार जिले के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 5, करमू टोला के निवासी तजमुल हक उम्र 30 वर्ष की सऊदी अरब के अमलोज शहर (जिद्दा) में एक निर्माण कंपनी में काम करने के दौरान बीते 21 अगस्त को मौत हो गई।बताया जाता है कि मजदूर तजमुल हक की मौत मिट्टी में दबने के कारण हुई, जब वह भवन निर्माण के कार्य में लगे हुए थे।
बिहार के कटिहार जिले से सऊदी अरब गए तजमुल हक को विदेश में काम करते हुए केवल 25 दिन ही हुए थे। उनके साथ गांव के एक अन्य व्यक्ति भी वहां काम कर रहे थे, जिन्होंने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। तजमुल हक और उनके साथी सऊदी अरब में भवन निर्माण के कार्य में लगे हुए थे।मृतक तजमुल हक की शादी ढाई वर्ष पहले हुई थी और उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था। तजमुल हक की अचानक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन गहरे शोक में डूब गए। मृतक का शव हवाई जहाज से पटना लाया गया, जहां से परिजन शव को लेकर अपने गांव करमू टोला पहुंचे। शव को देख परिजनों की हालत दयनीय हो गई,और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।