NEWSPR डेस्क। माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के अगुवानी गंगा घाट तट पर दूर – दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र स्नान किया। गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का जत्था गंगा घाट पर पहुँचा। माघी पूर्णिमा मेला को लेकर प्रशासन के द्वारा अगवानी बस स्टैंड से लेकर गंगा घाट तक सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखा गया।
कदम कदम पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती दिखी। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों जैसे एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ अंशु प्रसुन, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल आदि पुलिस दल बल अपनी तरफ से मेला व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए दिखें। इसके अलावा गंगा घाट पर एस.डी.आर.एफ की टीम की तैनाती के साथ ही साथ सुरक्षा के मद्देनजर अगवानी बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
जबकि महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा घाट पर कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम तथा सहायता केंद्र भी बनाया गया था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताया जाता कि इस वर्ष करीबन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अगवानी घाट पर स्नान कर अपनी प्रशन्नता जाहिर किया। गंगा स्नान के बाद अधिकांश श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार घाट पर ही दही – चुरा का भी बढ़ चढ़कर आनंद लिया।
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट