खेलो इंडिया यूथ चैंपियनशिप 2025 भागलपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

Patna Desk

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ चैंपियनशिप 2025 के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है।भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड स्थित इनडोर स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन देशभर के कई राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है।दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ियों ने बिहार की व्यवस्था की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें बिहार आने में झिझक होती थी लेकिन यहां आकर उनकी सोच बदल गई है। खिलाड़ियों के अनुसार जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता स्थल पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई हैं जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है।इस आयोजन से बिहार की खेल संस्कृति को एक नई पहचान मिल रही है और यह आने वाले समय में युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Share This Article