ASI के अपहृत बेटे की गला रेतकर हत्या, गेहूं के खेत से शव बरामद, 45 लाख की फिरौती की थी मांग

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के अपहृत एएसआई के बेटे की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। नवगछिया पुलिस ने रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं के खेत से बरामद किया। मामला बिहपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला का है।

लोगों ने युवक का शव देखने के बाद सूचना दी। जिसके बाद शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की। रोहित की हत्या गला रेतकर की गयी है। गर्दन पर जख्म के और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई के निशान है। घटनास्थल पर शव के अलावा पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। इधर बिहपुर पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए गांव के दो दुवकों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि सोमवार की रात नौ बजे रोहित घर से निकला था और 11 बजे रात को रोहित ने अपनी बहन को एक ऑडियो मैसेज भेज कहा कि वह जमुई में है, उसका अपहरण हो गया है। अपराधियों ने 45 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बभनगामा बहिवार पहुंचे। बिहपुर के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा रमेश कुमार, पीएसआइ आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कलम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले में छानबीन की। युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आ गयी थी। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन पर पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। अपहरण के मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने में रोहित की मां के बयान पर दर्ज कर लिया गया था। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज किया जायेगा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में जो भी शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जायेगा।

रोहित के रूप में शव की शिनाख्त करते ही उसकी मां फफक पड़ी। परिजनों को लग रहा था कि रोहित की सकुशल बरामदगी हो जायेगी, लेकिन जब परिजनों ने शव को देखा और टोले में घटना की सूचना पहुंची, तो हर कोई गमगीन हो गया। रोहित के पिता एएसआइ केदार कुमार वर्तमान में सीतामढ़ी में हैं। गांव के लोग बताते हैं कि रोहित से उसके परिवार वालों को काफी उम्मीद थी, उसने वर्ष 2021 में इंटर की पढ़ाई पूरी कर ली थी और इन दिनों विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रहा था। रोहित की दो बहनें ममता और कोमल उससे बड़ी हैं और दोनों की सादी हो चुकी है, जबकि रोहित का छोटा भाई चंदन है।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप, भागलपुर

Share This Article