किशनगंज : शराब बंदी कानून का AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने किया समर्थन, सफल बनाने के लिए नौकरशाहों की जवाबदेही तय करने की कही बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जारी शराबबंदी कानून का AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने समर्थन किया है ।उन्होंने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की एनडीए सरकार के तमाम मामलों की वह मुखालफत करते हैं लेकिन शराबबंदी कानून के वह पक्ष में है ।श्री ईमान ने कहा कि शराब बंदी के बाद सरकार को रेवेन्यू नहीं मिल रहा है लेकिन नौकर शाह और तस्कर फल फूल रहे है इसलिए नौकरशाहों को जवाबदेह बनाने की जरूरत है और जिस इलाके से शराब की बरामदगि होती है वहां के अधिकारियों पर कारवाई किया जाना चाहिए। श्री ईमान ने कहा जब तक अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होगी तब तक शराब बंदी कानून सफल नहीं होगा।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…

Share This Article