जिंदादिल गायक और अभिनेता-निर्माता किशोर कुमार की जयंती आज, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हिंदी फिल्म इतिहास के हरफनमौला और जिंदादिल गायक, अभिनेता-निर्माता रहे किशोर कुमार की आज 92वीं जयंती है। इस मौके पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

किशोर कुमार अपने करियर में सभी भाषाओं को मिलाकर 1500 से ज्यादा गाने गाए थे। किशोर कुमार उन सिंगर में से एक है जिन्होंने कभी संगीत की ट्रेनिंग नहीं ली थी। उन्होंने साल 1946 में फिल्म शिकारी से डेब्यू किया था।

किशोर कुमार का असली नाम आभास गांगुली था। उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर एस.डी बर्मन ने ब्रेक दिया था। बीबीसी से बातचीत में किशोर कुमार ने बताया कि वह अपने भाई अशोक कुमार के जरिए एस.डी.बर्मन से मिले थे। अशोक कुमार ने कहा, ‘मेरा भाई भी थोड़ा-थोड़ा गा लेता है। मैंने एसडी बर्मन को उनका ही गाया एक बंगली गाना सुनाया था। मेरा गाना सुनकर सचिन दा बोले कि तुम मुझे कॉपी कर रहा है। मैं इसे निश्चय ही गाने का मौका दूंगा।

 

Share This Article