राष्ट्रीय स्तर पर चमकी कुमकुम कुमारी, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरा स्थान मिलने के बाद मोतिहारी में भव्य स्वागत

Patna Desk

मोतिहारी, पूर्वी चंपारणराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी कुमकुम कुमारी ने महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर मोतिहारी का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर मोतिहारी पहुंचने पर खिलाड़ियों और स्थानीय युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

युवा खिलाड़ियों ने फूल-मालाओं से कुमकुम कुमारी का अभिनंदन किया और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के लिए बधाई दी। इस मौके पर कुमकुम ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करना उनके लिए गर्व की बात है।वहीं, कुमकुम के पिता दीपक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने बॉल बैडमिंटन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस सफर में सरकार की ओर से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला, जिससे उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

Share This Article