आदर्शनगर में जमीन विवाद, शनिवार को जनता दरबार में होगा फैसला

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के वार्ड 18 में जमीन विवाद को लेकर जमीन मालिक नमिता देवी के पति मुकेश कुमार राय ने बताया कि आर्दशनगर गांव के वार्ड 18 में 22 बिघा जमीन भारत कॉटन मिल के ओनर रामेश्वर प्रसाद गुप्ता है जो उस जमीन को गुलाबो देवी को लिज पर दिया गया था जो गुलाबो देवी की मृत्यु होने के बाद इनके दो पुत्र एक पुत्री ने आपसी बंटवारा कर लिया.

जो बड़े पुत्र अशौक शर्मा, छोटे पुत्र आलोक कुमार शर्मा, पुत्री अनिता कुमारी तीनों के पिता स्व . रामस्वरूप शर्मा है,जो अशौक शर्मा ने अपने हिस्से की जमीन हमारे पत्नी नविता देवी के नाम पर सावा कट्टा लिज पर दिया है,उस जमीन पर जाने पर आलोक शर्मा, अनिता कुमारी के द्वारा गाली, गलौज, मारपीट करते हुए झुठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए सुल्तानगंज थाना में केस दर्ज कराया है,इस मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना जाने पर शनिवार को जनता दरबार में बुलाया गया है जिसका फैसला जनता दरबार में किया जाएगा.लेकिन इन लोगों को द्वारा बार बार मारपीट, गाली गलौज,झुठे केस की धमकी देते रहता है.

Share This Article