भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के वार्ड 18 में जमीन विवाद को लेकर जमीन मालिक नमिता देवी के पति मुकेश कुमार राय ने बताया कि आर्दशनगर गांव के वार्ड 18 में 22 बिघा जमीन भारत कॉटन मिल के ओनर रामेश्वर प्रसाद गुप्ता है जो उस जमीन को गुलाबो देवी को लिज पर दिया गया था जो गुलाबो देवी की मृत्यु होने के बाद इनके दो पुत्र एक पुत्री ने आपसी बंटवारा कर लिया.
जो बड़े पुत्र अशौक शर्मा, छोटे पुत्र आलोक कुमार शर्मा, पुत्री अनिता कुमारी तीनों के पिता स्व . रामस्वरूप शर्मा है,जो अशौक शर्मा ने अपने हिस्से की जमीन हमारे पत्नी नविता देवी के नाम पर सावा कट्टा लिज पर दिया है,उस जमीन पर जाने पर आलोक शर्मा, अनिता कुमारी के द्वारा गाली, गलौज, मारपीट करते हुए झुठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए सुल्तानगंज थाना में केस दर्ज कराया है,इस मामले को लेकर सुल्तानगंज थाना जाने पर शनिवार को जनता दरबार में बुलाया गया है जिसका फैसला जनता दरबार में किया जाएगा.लेकिन इन लोगों को द्वारा बार बार मारपीट, गाली गलौज,झुठे केस की धमकी देते रहता है.