जमीन कारोबारी ने भूमि खरीदी-बिक्री के नाम पर मुखिया के साथ किया फ्रॉड, मुखिया ने दर्ज की शिकायत, कारोबारी पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में एक वर्तमाण मुखिया ने जमीन को लेकर जमीन कारोबारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक के घंटाडी ग्राम के रहने वाले जमीन कारोबारी रोशन राज उर्फ धनंजय कुमार के खिलाफ विश्वासघात कर जमीन खरीद बिक्री के नाम पर खिरियंवा पंचायत के वर्तमान मुखिया राजेश कुमार सिंह ने 31 लाख गबन कर लिए जाने का आरोप है।

इस मामले में मुखिया राजेश कुमार सिंह ने मगध मेडिकल थाना में FIR दर्ज करा रखी है। जिसकी जांच कर डीएसपी ने केस सत्यापित भी कर दिया है लेकिन आरोपी रोशन राज की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुखिया राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि मगध विश्वविद्यालय थाना के साथ साठगांठ रहने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। वहीं ब्राह्मणी घाट के रहने वाले बुजुर्ग अमरेंद्र कुमार वर्मा ने भी आरोपी रोशन राज व अन्य पर 8 एकड़ जमीन को लेकर गबन का आरोप लहया है।

इसकी जमीन मूल 40,00000 रुपए की तय हुई थी लेकिन सौदा किसी और जमीन का किया गया। इसके बाद रजिस्ट्री कागजात हेराफेरी कर रजिस्ट्री करा ली गई। ये जमीन किसी और को सत्यापित होने के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। परेशान लोगों ने आरोपी रोशन राज को पुलिस प्रशासन से अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इस मामले मगध विश्वविद्यालय थाना से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article