कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। दो सफल सीज़न के बाद अब शो का तीसरा सीजन आने वाला है, जो दर्शकों को हंसी, स्वाद और सितारों के तड़के से भरपूर मनोरंजन देने वाला है।
इस बार भी शो का कॉन्सेप्ट वही रहेगा — खाना, कॉमेडी और सेलिब्रिटी मस्ती का मजेदार मिश्रण। लेकिन इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत है — दर्शकों के चहेते सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी की शानदार वापसी बतौर जज।
हरपाल सिंह सोखी की एनर्जेटिक एंट्री
“नमक शमक” वाले अपने फन भरे अंदाज और जोशीले स्वभाव के लिए मशहूर शेफ सोखी एक बार फिर मंच पर स्वाद और जोश का तड़का लगाते नजर आएंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके लिए असली सफलता फैंस के प्यार और आत्मसंतुष्टि में छिपी है।
उन्होंने बताया,
“फैंस किसी भी कलाकार की ताकत होते हैं। उनका प्यार ही हमें और मेहनत करने की प्रेरणा देता है। लेकिन सफलता का असली मतलब तभी है जब आप अपने काम से खुश हों — वही सच्ची जीत होती है।”
‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 3 को लेकर उत्साह
शो की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोखी ने कहा,
“मुझे बेहद खुशी है कि शो का नया सीजन आ रहा है। हम सब मेहनत कर रहे हैं ताकि दर्शकों को एक बार फिर वही मस्ती, वही स्वाद और वही हंसी मिले। फैंस के प्यार और सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था।”
उन्होंने आगे कहा कि टीम की कोशिश है कि हर एपिसोड में दर्शकों को ‘मनोरंजन के साथ इमोशनल कनेक्शन’ भी महसूस हो।
प्रीमियर डिटेल्स
- शो का नाम: लाफ्टर शेफ – सीजन 3
- चैनल: कलर्स टीवी
- प्रीमियर डेट: 22 नवंबर 2025
- खासियत: कॉमेडी, कुकिंग और सेलेब्रिटीज़ का धमाकेदार कॉम्बो