भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव में अब गिनती के ही महीने बचे हैं जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गतिविधियां भी तेज़ होती जा रही हैं इसी कड़ी में मंगलवार को पीरपैंती विधानसभा के पूर्व विधायक अमन पासवान और भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने क्षेत्र का दौरा किया और एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इसके बाद दोनों नेता पीरपैंती भाजपा कार्यालय पहुँचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान पूर्व विधायक अमन पासवान ने कहा कि पीरपैंती के विकास को लेकर हम लगातार तत्पर हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह पूरे बिहार में विकास को गति दी है उसी तरह हम लोग भी क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान करने में लगे हुए हैं।वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार ने मिलकर पीरपैंती के लोगों को कई सौगातें दी हैं विकास कार्यों से लेकर सामाजिक योजनाओं तक का लाभ आम जनता को मिल रहा है और आने वाले दिनों में यह और तेज़ी से जारी रहेगा.