खेत के नीचे से निकली शराब, ऊपर मिट्टी डालकर लगा दिया था बैगन का पेड़, तस्कर हुआ फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया आए दिन नए-नए तरकीब का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी और भंडारण करते आ रहे हैं। इसी क्रम में रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलीगंज टोला के पास पुलिस ने सब्जी के खेत से व ट्रक में रखा हुआ भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वही शराब व्यवसायी पुलिस के आने की भनक मिलते ही भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात थाना क्षेत्र के अलीगंज टोला में छापेमारी की गई। विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतल शंकर चौधरी के सब्जी के खेत के अंदर दबा कर रखा हुआ था तथा उसके ऊपर से बैगन का पौधा लगाकर पानी से खेत को पटाया गया था। साथ ही उक्त व्यक्ति के घर के बगल में खड़े ट्रक में रखकर ऊपर से रावीश से ढका था।

थानाध्यक्ष के अनुसार, ऊपर से देखकर यह पता लगाना मुश्किल था कि बैगन के खेत के नीचे विदेशी शराब का भंडारण किया गया है। इस शराब की खेप बरामद होने से पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

थानाध्यक्ष के अनुसार, जब्त किए गए शराब विभिन्न ब्रांडों के हैं, जो कार्टून में पैक करके रखा था। पुलिस ने शराब को जब्त कर थाने ले आई है तथा उचित कार्रवाई करते हुए अलीगंज टोला निवासी शंकर चौधरी के साथ अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share This Article