NEWS PR डेस्क : पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों से विदेशी शराब की बरामदगी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में मद्यनिषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग को राजीव नगर क्षेत्र में एक मकान में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की, जहां मकान के कैंपस में खड़े एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद तस्करों की निशानदेही पर मकान के एक कमरे से भी शराब की खेप जब्त की गई।
छापेमारी के दौरान कुल 30 कार्टन में करीब 1600 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। मौके से पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया है कि यह शराब झारखंड से लाई गई थी और राजीव नगर इलाके में इसकी डिलीवरी दी जानी थी।
हालांकि इस तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन मद्यनिषेध विभाग का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच तेज कर दी गई है।