NEWS PR DESK- भागलपुर 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इस लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट भागलपुर, नौगछिया और कहलगांव के परिसर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, विभिन्न प्रकार के पूर्व मुकदमेबाजी और न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान इस लोक अदालत के जरिए किया जाएगा इसके लिए अलग-अलग विषयों के लिए विशेष बेंचों का गठन किया गया है।
भागलपुर सदर में कुल तीन बेंचों की व्यवस्था की गई है बेंच-1 में MACT और वैवाहिक विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी बेंच-2 में बैंकिंग और वित्तीय मामलों, जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, BSNL और श्रिराम फाइनेंस के प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा बेंच-3 को UCO बैंक से संबंधित विभिन्न शाखाओं के मामलों के लिए जिम्मेदार बनाया गया है
सभी न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और स्टाफ को इस लोक अदालत में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, और कार्यवाही की अंतिम रिपोर्ट उसी दिन शाम 4 बजे तक जमा करनी होगी
यह लोक अदालत लोगों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ न्यायिक बोझ भी कम होगा