NEWS PR DESK- जब रात के अंधेरे में वर्दी वाला ही लूट की वारदात में शामिल हो तो आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है। कल तक जो दारोगा जी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुचाने की कवायद में जुटे रहते थे, आज खुद लूट के मामले में जेल की सलाखों के पीछे जा पहुंचे हैं।
लूट के शिकार हुए शख्श की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर जब जांच हुई तो रात्रि गश्ती में शामिल रहा ए एसआई अरुण कुमार झा और सिपाही अनुज कुमार और योगेंद्र पासवान 01 लाख 10 हजार रु लूटने का अभियुक्त साबित हुआ। दारोगा और सिपाही को जेल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि जिले के कस्बा थाना क्षेत्र का मोहिनी निवासी अभिनंदन यादव 13 मई की देर रात 01 लाख 50 हजार रु लेकर अपने घर लौट रहा रहा।इसी दौरान के हाट थाना क्षेत्र के चुन्नी उरांव चौक पर रात्रि गश्ती में शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें रोका गया।जांच के क्रम में उसके पास से 1.50 लाख रु पुलिस को मिली। पुलिस ने उसमें से 1.10 लाख रु उससे छीन लिया।
उसे धमकाया गया और चुप रहने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया। इस छिनतई के घटना क्रम में एक सिविलियन व्यक्ति अमन कुमार की भी सक्रिय भूमिका रही थी, जिसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूट का रुपया भी बरामद किया गया।