शादी के बाद दुल्हा दुल्हन को लेकर वापस उत्तर प्रदेश जा रहे यूपी नंबर के गाड़ी से लूटपाट

Patna Desk

शादी के बाद दुल्हा दुल्हन को ले वापस उत्तर प्रदेश जा रहे up नंबर के गाड़ी से लूट पाट। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गाड़ी में सवार दूल्हे के जीजा को मारी गोली। घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी नर्सिंग अस्पताल में भतरी कराया गया। पुलिस मामले के छानबीन मे जुटी।

पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 कोदरकट्टा पुल के पास का है जहां बीती देर रात यूपी नंबर की एक गाड़ी जो शादी के बाद दुल्हा और दुल्हन को ले यूपी जा रही थी उस गाड़ी को सड़क लुटेरों के एक ग्रुप के द्वारा पहले तो ईंट मार के गाड़ी के शीशा को तोड़ दिया गया और पिस्टल की नोक पर गाड़ी में बैठे बारातियों के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम देने के दौरान जब एक बाराती ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी , गोली उसके गरदन में लगी । घटना के बाद उसे ले मुंगेर एमरजेंसी अस्पताल में भरती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । घायल की पहचान उत्तरप्रदेश के महुवा जिला निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है ।

गाड़ी में सवार घायल के मौसेरा भाई बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार होरीलाल गुप्ता को ले बिहार के बांका जिला के रजौन में शादी करने के लिए आए थे । जहां कल 17 जनवरी को वहां के मंदिर में शादी संपन्न कर बांदा जिला लौट रहे थे कि तभी देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के NH 80 पर कलारामपुर के पास चार नकाबपोश अपराधियों के द्वारा उसके गाड़ी में पत्थर से हमला किया गया जिसमें ड्राइवर के साइड वाला शीशा टूट गया जिससे गाड़ी स्लो हो गई और एक अपराधी के द्वारा ड्राइवर पे गन तान दिया गया और उसके बाद अन्य के द्वारा सभी को सर्च करते हुए मोबाइल , अंगूठी और पैसे ले लिया गया । उस अन्य गाड़ी में बैठे जितेंद्र के द्वारा गाड़ी से उतर उन अपराधियों का विरोध किया और अपराधियों के द्वारा उसे गोली मार दी गई । जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। और स्थानीय लोगों की मदद से जितेंद्र को सफियाबाद मुंगेर इमर्जेंसी अस्पताल। में भरती कराया गया। घटना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि वहां एक कारतूस गिरा था और काफी खून भी था । अब पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। इस मामले में मुंगेर सादर एडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि यूपी के बांदा जिला से सभी चार लोग आए थे जो बांका के रजौन में शादी करा गाड़ी से दुलहन को ले लौट रहे थे उस गाड़ी में।दुल्हा दुलहन सहित पांच लोग सवार थे उसी समय अपराधियों में इस लूट पाट की घटना को अंजाम दिया और एक यूपी निवासी जितेंद्र को गोली मार दी । जिसका इलाज चल रहा है । पुलिस अब डॉग स्क्वायड और fsl की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गईं ।

Share This Article