अब लुटेरे पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों को बना रहे निशाना, चालक व खलासी को बंधक बना हजारों लीटर डीजल की लूट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पेट्रोल, डीजल का असर आम आदमी पर ही नहीं बल्कि लुटेरों और चोरों पर भी पड़ रहा है। वो बढ़ती महंगी से परेशान नहीं, वो इसलिए क्योंकि लुटेरों को अब ज्यादा कमाई तेल में ही नजर आने लगी है। तभी तो अब नगदी,जेवर छोड़कर पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को अपना निशान बना रहे हैं। ये पूरा मामला नवगछिया का है। जहां रविवार को NH-31 पर लुटेरों ने डीजल लेकर जा रहे लॉरी को पहले हथियार के नोंक पर किडनैप किया और बाद में गाड़ी के टैंकर में भरे हुए हजारों लीटर डीजल लूट लिए।

डीजल लूट की यह घटना नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी के भगवान पैट्रोल पंप के पास की है। जहां डीजल लेकर आ रहे टैंकर के चालक और खलासी को बंधक बना लिया गया और हजारों लीटर डीजल चुरा लिए गए। इस संबंध में चालक बेगूसराज जिला के रिफायनरी थाना के मसादपुर निवासी ललित पासवान ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं।

उसने बताया कि बरौनी बीपीसीएल डिपो से 24 हजार लीटर सुल्तानिया पैट्रोल पंप कपसिया से कटिहार रेलवे के लिए जा रहा था। रात के आठ नौ बजे भगवान पैट्रोप पंप के पास ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिया गया।  बताया जा रहा है कि तीन चार आरोपित चार चक्का गाड़ी से उतरकर लॉरी में चढ़ गए। फिर चालक और खलासी को कट्टा सटाकर दोनो के आंख में गमछा बांध दिया। चालक को स्टेयरिंग से हटाकर दोनों का मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि शोर करोगे तो गोली मार देंगे। दोनों को गाड़ी के केबिन पर ही बंधक बनाकर लिटा दिया गया।

ड्राइवर ने बताया कि इसके बाद अगले दिन पांच छह बजे सुबह हसडीहा झारखंड रोड पर सुनसान जगह पर हम लोगों को गाड़ी में छोड़कर अपराधी भाग गए। ड्राइवर की मानें तो किसी तरह उसने अपने बंधे हुए हाथ को खोला और आंख की पट्टी हटाया। इसके बाद खलासी को भी मुक्त किया। दोनों गाड़ी से उतरे तो देखा आसपास कुछ भी नहीं था। दोनों गाड़ी चलाकर आठ किलोमीटर पैट्रोप पंप पर पहुंचे। वहां एक चालक से मोबाइल मांग कर गाड़ी मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दिया।

मालिक के कहने पर टैंकलॉरी ठोक कर देखा, तो उसमें डीजल नहीं था। जिसके बाद मालिक ने थाना को जानकारी दी। एक घंटा के पश्चात हसडीहा थाना पहुंची। हसडीहा पुलिस ने प्राथमिकी भवानीपुर ओपी में दर्ज करवाने के लिए कहा।

Share This Article